view all

Asia Cup 2018: नही बदली तारीख, बिना प्रैक्टिस के ही पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

18 सितंबर को क्वालीफाइंग टीम से खेलने के बाद 19 सितंबर को ही होगा भारत का मुकाबला

FP Staff

इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया की अगली बड़ी चुनौती एशिया कप होगी जहां उसका मुकाबले आर्च राइवल पाकिस्तान के साथ होना है. यूएई में 15 से 28 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला 19 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा. लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले ही भारत को क्वालिफायर टीम के साथ मुकाबला खेलना होगा.

यानी भारतीय टीम को बिना किसी आराम के पाकिस्तान के साथ भिड़ना होगा और बीसीसीआई एशिया कप के इस शेड्यूल से नाराज भले ही थी लेकिन अब इस शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा.


इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक छठी क्वालीफायर टीम भी खेलेगी जिसके साथ भारत का मामला 18 सितंबर को होगा.

एशिया कप के शेड्यूल में बदलाव ना होने से टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट बेहद थकान का सबब बन सकता है. भारतीय टीम इंग्लैंड से 12 सितंबर को वापस लौटेगी जहां से वह 16 सितंबर को मुंबई से यूएई रवाना हो जाएगी. 17 सितंबर को एक दिन की प्रैक्टिस के बाद भारत अपना पहला मुकाबला खलेगा और अगले ही दिन उसकी भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होगी.

भारतीय टीम के इस शेड्यूल को लेकर को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने तो एशिया कप के का बहिष्कार तक करने की मांग की थी.