view all

Asia Cup 2018: मैच के बीच रोहित शर्मा ने क्यों चहल के सामने जोड़े हाथ

फखर जमां ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया की हार तय कर दी थी

FP Staff

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के मैच में फखर जमान को सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा था. इसकी वजह भी साफ थी. फखर का हाल का प्रदर्शन यह बताने के लिए काफी है कि उन्हें इतना बड़ा खतरा क्यों माना जा रहा था.

भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर फखर जमां ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद हवा में गई. युजवेंद्र चहल ने जमां का जबर्दस्त कैच लपका. युजवेंद्र ने जैसे ही कैच लपका रोहित शर्मा उनकी ओर हंसते हुए दौड़े और हाथ जोड़ते हुए दिखे. फखर जमां इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके.


रोहित शर्मा ने क्यों जोड़े हाथ

दरअसल टीम इंडिया के लिए फखर जमां का विकेट बेहद ही अहम था. फखर जमां ने पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया की हार तय कर दी थी. इसके बाद वो हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक जड़ चुके थे. ऐसे में टीम इंडिया को उन्हें जल्द से जल्द आउट करना था और ऐसा हुआ भी.