view all

Asia cup 2018: आखिर क्यों अपने ही देश के फैंस के निशाने पर आए उनके हीरो बाबर आजम

फखर जमां के खिलाफ एलबीडब्लयू अपील होने के बाद बाबर ने उन्हें रिव्यू नहीं लेने को कहा, जिस कारण फैंस नाराज हो गए

FP Staff

पाकिस्तान की टीम ने हाल ही में कई सीरीज में हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है और पिछले दो साल से बाबर आजम कई बार इसके हीरो साबित हुए हैं. हालांकि एशिया कप में बाबर का बल्ला शांत है जिससे पाकिस्तानी फैंस नाराज है जो सोशल मीडिया पर भी दिख रहा है. हांलाकि भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फॉर के मुकाबले में वह अपने साथ-साथ एक और अहम विकेट के जाने की वजह बन गए.

एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ बाबर आजम 9 रन बनाकर रन आउट हो गए. कप्तान सरफराज अहमद के साथ तालमेल में गड़बड़ी का खामियाजा बाबर आजम को भुगतना पड़ा.


वैसे पाकिस्तानी फैंस की नाराजगी की वजह सिर्फ बाबर आजम का आउट होना नहीं था. दरअसल बाबर आजम रन आउट होने से पहले फखर जमां के आउट होने की वजह भी बने. फखर जमां के खिलाफ एलबीडब्लयू अपील होने के बाद बाबर ने उन्हें रिव्यू नहीं लेने को कहा. बाद में रीप्ले में दिखा कि फखर जमां नॉट आउट थे, गेंद उनके ग्ल्वस में लगी थी. इस घटना के बाद पाकिस्तानी फैंस बाबर पर बरस पड़े.