view all

एशिया कप से पहले आईसीसी ने हॉन्गकॉन्ग को दी खुशखबरी

हॉन्गकॉन्ग आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है, जिसे अभी तक वनडे का दर्जा नहीं मिला था

FP Staff

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएई में 15 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के मैचों को वनडे का दर्जा देने का फैसला किया है. आईसीसी ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. हॉन्गकॉन्ग आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है, जिसे अभी तक वनडे का दर्जा नहीं मिला था, लेकिन उसने हाल ही में वनडे का दर्जा पाने वाले नेपाल को हराकर एशिया कप का टिकट कटाया है.

एशिया कप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका को छोड़कर हांग कांग टूर्नामेंट में एकमात्र ऐसी टीम है जिसे वनडे का दर्जा प्राप्त नहीं था. एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग को अपना पहला मैच 16 सितंबर को पाकिस्तान से और 18 सितंबर को दुबई में भारत से खेलना है.


आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'एशिया कप में हॉन्गकॉन्ग के सभी मैचों को वनडे का दर्जा देने के लिए आईसीसी बोर्ड द्वारा एक सकारात्मक कदम उठाया गया है. इस निर्णय की शुरुआत इस साल की शुरुआत में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप क्वालीफायर की समीक्षा के साथ हुई थी.'

इसके लिए बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के साथ मिलकर आईसीसी बोर्ड से उसके एशिया कप के मैचों को वनडे का दर्जा देने की अपील की थी. हॉन्गकॉन्ग एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में है