view all

Asia Cup : चोटिल दिनेश चंडीमल श्रीलंका टीम से बाहर, निरोशन डिकवेला हुए शामिल

चंडीमल की दाएं हाथ की अंगुली घरेलू टी-20 सीरीज में चोटिल हो गई थी जिसे ठीक होने के लिए अभी और समय चाहिए

FP Staff

श्रीलंका क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान दिनेश चंडीमल ने चोट के कारण एशिया कप की टीम से सोमवार को अपना नाम वापस ले लिया. उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि 28 साल के चंडीमल की दाएं हाथ की अंगुली घरेलू टी-20 सीरीज में चोटिल हो गई थी जिसे ठीक होने के लिए अभी और समय चाहिए. बोर्ड ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार से शुरू हो रहे छह देशों के एशिया कप टूर्नामेंट में चंडीमल की जगह डिकवेला को टीम में शामिल किया गया है. श्रीलंका का पहला मैच 15 सितंबर को बांग्लादेश से जबकि दूसरा मैच 17 सितंबर को अफगानिस्तान के होगा.


दिनेश चंडीमल के लिए ये करारा झटका है. उन्हें अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए श्रीलंकाई टीम का सबसे अहम खिलाड़ी आंका जा रहा था. इससे पहले चंडीमल क्रिकेट की आचार संहिता के उल्लंघन के बाद निलंबन की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे.

टीम: एंजेलो मैथ्‍यूज (कप्‍तान), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, धनुष्‍का गुणाथिलका, तिसारा परेरा, दासुन शनाका, धनंजय डि सिल्‍वा, अकिला धनंजय, दिलरुवान परेरा, अमिला अपोंसो, कासुन रजिता, सुरंगा लकमल, दुष्‍मंथा चमीरा और लसिथ मलिंगा