view all

इमर्जिंग टीम एशिया कप में भारत की अगुआई करेंगे जयंत यादव

उन खिलाड़ियों का भी इस टीम में चयन किया गया है जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए टीम में जगह नहीं मिल पाई थी

Bhasha

ऑलराउंडर जयंत यादव को श्रीलंका में दो से 17 दिसंबर के बीच होने वाले इमर्जिंग टीम एशिया कप के लिए रविवार को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. अमूमन इस टूर्नामेंट के लिए अंडर-23 खिलाड़ियों को चुना जाता है, लेकिन अब इस आयु वर्ग के अंतर्गत नहीं आने वाले खिलाड़ियों को भी घरेलू स्तर पर उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए मौका दिया गया है.

जयंत अभी 28 साल के हैं और उन्होंने भारत की तरफ से चार टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने दिसंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में अपना पहला टेस्ट शतक (104 रन) बनाया था. इसके अलावा उन खिलाड़ियों का भी इस टीम में चयन किया गया है जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ए टीम में जगह नहीं मिल पाई थी.


जूनियर चयन समिति की कोलकाता में बैठक हुई जिसमें 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज परब सिमरन सिंह भी शामिल हैं जो अंडर-19 एशिया कप में भारत के कार्यवाहक कप्तान थे. जिन प्रमुख खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया उनमें तुषार देशपांडे और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं.

टीम इस प्रकार है : जयंत यादव (कप्तान), आरडी गायकवाड़, अथर्व ताइड, अंकुश बैंस (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, परब सिमरन सिंह, नीतीश राणा, हिम्मत सिंह, एस मुलानी, अंकित राजपूत, प्रसिद्ध कृष्ण, सिद्धार्थ देसाई, मयंक मार्केडय, अतीत सेठ और शिवम मावी.