view all

Asia Cup 2018: टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में नहीं खेलेंगे बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन

उंगली में चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में भी नहीं खेल सके शाकिब

FP Staff

बुधवर का दिन बांग्लादेश के लिए अगर अच्छी खबर लेकर आया तो एक बुरी खबर भी थी. बांग्लादेश ने एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में जहां पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में भारत के साथ भिड़ने का हक हासिल किया वहीं उसके ऑलराउंडर शाकिब अल हसन एशिया कप के फाइनल मुकाबले समेत आगामी जिम्बाब्बे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.

लंबे वक्त से उंगली की चोट से परेशान चल रहे शाकिब का दर्द उस वक्त और अधिर उभर आया था जब उनकी टीम पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी कर रही थी. जब यह तय हो गया कि वह दर्द निवारक दवाओं के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे तो पिर उन्हें तुरंत स्वदेश भेजकर उनकी चोट की जांच कराई गई और अब यह तय है कि वह ना सिर्फ एशिया कप का फाइनल मुकाबला मिस करेंगे बल्कि 230 सितंबर से 14 अक्टूबर तक होने वाली जिम्ब्बावे सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे.


बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने क्रिकबज को बताया है कि शाकिब करीब छह सप्ताह के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे.  इस बात की भी पूरी गुंजाइश है कि उन्हें इस चोट से निपटने के लिए सर्जरी तक करानी पड़े.

बहरहाल शाकिब की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पुख्ता कर ली है. फाइनल मुकाबला शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा जहां दूसरी टीम भारत होगी.