view all

Asia Cup 2018: आखिर कैसे बिना प्रैक्टिस के ही गेंदबाजी में कामयाब हो जाते हैं केदार जाधव!

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में केदार जाधव ने चटकाए तीन विकेट

Bhasha

यूं तो केदार जाधव की टीम इंडिया मे जगह एक बल्लेबाज के तौर पर है लेकिन की बार वह अपनी गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में आ जाते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में भी ऐसा ही हुआ.

कहा जाता है कि ‘प्रैक्टिस मेक्स अ मेन परफेक्ट’ लेकिन केदार जाधव में अहम मौकों पर विकेट चटकाने की क्षमता है और इस भारतीय स्पिनर ने अपनी इस सफलता का  नेट पर अधिक गेंदबाजी नहीं करने को देते हैं.


भारत की ओर से अब तक 42 वनडे मैच खेलने वाले जाधव ने कहा, ‘मैं नेट्स पर अधिक गेंदबाजी नहीं करता. ईमानदारी से कहूं तो मैच से पहले अभ्यास सत्र में मैं कुछ ही ओवर फेंकता हूं. मुझे लगता है कि अगर नेट सेशन में मैं अपनी गेंदबाजी पर काम करने का प्रयास करता हूं तो इसमें जो भी कुछ अलग चीज है वह खत्म हो सकती है. इसलिए मैं अपनी सीमा में रहता हूं.’

जाधव ने साथ ही याद किया कि किस तरह 2016 में जब पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें गेंद थमाई तो उनके अंदर का गेंदबाज सामने आया. उन्होंने कहा, ‘धोनी भाई ने जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ उस मैच में मुझे गेंदबाजी के लिए कहा तब से मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया.’

विकेट हासिल करने की क्षमता का कारण पूछने पर जाधव ने कहा, ‘हम वह करने का प्रयास करते हैं जिसकी हमारे से उम्मीद की जा रही है- सही विभाग में गेंदबाजी करना, जब क्षेत्ररक्षक सर्कल में हो तो दबाव बनाए रखना. अगर हम प्रक्रिया पर कायम रहें तो नतीजे अपने आप मिलते हैं और मुझे लगता है कि यही हो रहा है.’