view all

Asia Cup 2018, India vs Bangladesh: जडेजा की फिरकी से पस्त बांग्लादेश पर टूटा रोहित के बल्ले का कहर

सुपर फोर के पहले मुकाबले में भारत की सात विकेट से जीत, लंबे वक्त बाद वापसी कर रहे जडेजा ने झटके चार विकेट

Sumit Kumar Dubey

टेस्ट क्रिकेट में भले ही एशिया के बाहर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सवालिया निशान लगते रहे हों लेकिन एशिया कप में रोहित यह लगातार साबित कर रहे हैं कि वनडे क्रिकेट में उनका कोई सानी नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की.बांग्लादेश के 173 रन के जवाब में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हुए तो एक वक्त लगा था कि बांग्लादेश को इस मैच मे वापस आने का यह अहम मौका मिल गया है लेकिन रोहित ने पहले अंबाती रायुडू  फिर एमएस धोनी के साथ मिल कर भारत को जीत दिला दी. रोहित 104 गेंदों पर 83 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली.

रवींद्र जडेजा की बेहतरीन वापसी


रोहित के लिए बल्लेबाजी को आसान बनाने में अहम भूमिका रवींद्र जडेजा ने अदा की जिन्होंने साल भर के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया. रोहित ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का चौंकाने वाला फैसला किया था जिसे भुवनेश्वर कुमार और बुमराह ने बांग्लादेश की सलामी जोड़ी को सस्ते में वापस भेजकर शुरुआती तौर पर सही साबित कर दिया था.

बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकर रहीम और शाकिब अल हसन तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़कर पारी को मजबूती देने में जुटे ही थे कि हार्दिक पांड्या की चोट के चलते टीम इंडिया में शामिल हुए जडेजा ने अपनी फिरकी का कहर ढाना शुरू कर दिया. जडेजा ने पहले 17 रन पर खेल रहे मुशफिकर को आउट किया और फिर मोहम्मद मिथुन का विकेट झटक लिया.

मुशफिकर भी 17 बनाकर जडेजा का ही शिकार बने और फिर उन्होंने 12 रन बना कर खेल रहे मोसादिक हुसैन का विकेट लेकिर इस मैच में चार विकेट पूरे करके अपनी वापसी को यादगार बना दिया.

एक वक्त तो बांग्लादेश की टीम 150 का स्कोर भी पार करती नहीं दिख रही थी लेकिन मेहिदी हसन और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने आठवें विकेट के लिए 66 रन की पार्टनरशिप करके अपनी टीम के स्कोर को 173 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

चौथे नंबर पर आए धोनी

भारतीय टीम ने चौथे नंबर की पोजिशन पर एक और प्रयोग किया और एमएस धोनी को इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने भेजा. धोनी इससे पहले हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीरो पर आउट हुए थे और पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. इस मैच में धोनी ने इस मौका को अच्छी तरहसे से भुनाते हुए 37 गेदों पर 33 रन की पारी खेली.

एशिया कप में भारत के पहले ही मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीतने में पसीने छूट गए थे लेकिन उसके बाद भारत ने पाकिस्तान को आठ विकट से मात देकर सुपर फोर में अपने ग्रुप की टॉप टीम बनकर जगह बनाई और अब बांग्लादेश को भी आसानी से हरा कर यह जता दिया है वह इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम है.

अब भारत का अगला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के साथ होगा. देखना होगा कि उस मैच में भी भारत की जीत की लय बरकरार रह पाती है या नहीं.