view all

Asia Cup 2018, India vs Pakistan (Super 4): कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को शाम पांच बजे से खेला जाएगा

FP Staff

एशिया कप में अब तक अजेय रही भारतीय टीम रविवार को एक बार फिर अपनी सबसे बड़े विरोधी पाकिस्तान का सामना करेगी. भारत ने बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था और बड़ी मात दी थी.  भुवनेश्वर कुमार की अगुआई में गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन और कप्तान रोहित शर्मा से मिली तेजतर्रार शुरुआत के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 126 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में उस तरह का रोमांच तो बिल्कुल भी नहीं था जैसा भारत और पाकिस्तान के बीच उम्मीद की जाती है. ये मैच तो एकदम एकतरफा साबित हुआ. भारत को इससे ज्यादा चुनौती तो हॉन्ग कॉन्ग ने दी थी.

मैच की जगह 


भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल मैच, दुबई में खेला जाएगा

मैच का समय 

मैच रविवार शाम पांच बजे शुरू होगा

लाइव टेलीकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे एशिया कप में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.