view all

रवि शास्त्री के लिए कैप्टन कूल बन गए है रोहित शर्मा, जमकर की तारीफ

नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित की अगुवाई में भारत ने शुक्रवार की रात सातवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया

Bhasha

भारतीय कोच रवि शास्त्री कप्तान रोहित शर्मा के शांत प्रभाव से काफी प्रभावित हैं जिसकी झलक भारत की एशिया कप में जीत के दौरान उनकी कप्तानी में भी दिखी.

नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित की अगुवाई में भारत ने शुक्रवार की रात सातवां एशिया कप खिताब अपने नाम किया. टीम ने कम स्कोर वाले फाइनल में अंतिम गेंद के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को पराजित किया.


शास्त्री ने टीम के खिताब जीतने के बाद कहा, ‘रोहित की कप्तानी में उनके शांत प्रभाव की झलक दिखाई दी. वह कप्तानी के हर पहलू में ‘कूल’ दिखे.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए सबसे सकारात्मक चीज फील्डिंग रही, मैच दर मैच हमने इन हालातों में 30-35 रन बचाए. हमने लगातार विकेट लिए और बीच के ओवरों में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. हमने नई गेंद के साथ मुश्किल हालातों में अच्छी गेंदबाजी की और फिर स्पिन गेंदबाजों ने संभाल लिया’.

रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक आठ में से सात वनडे मैच जीत चुकी है. रोहित ने अपनी कप्तानी में खेली पाचों सीरीज (श्रीलंका के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विदेशी टी20 सीरीज, निदाहास ट्रॉफी, एशिया कप) में जीत हासिल की है.