view all

जानिए किस मामले में बाबर आजम ने की पीटरसन और जहीर अब्बास की बराबरी

बाबर आजम बने हाशिम अमला के बाद दूसरे सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

FP Staff

पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को आठ विकेट से हराते हुए एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत की. इस मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. बाबर आजम ने 33 रनों की बेहतरीन पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन करके तूफानी तहलका मचाया. वह साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के बाद सबसे तेज इस उपलब्धि को हासिल करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बने.

हाशिम अमला के नाम 40 पारियों में ही 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बाबर आजम आ चुके जिन्होंने यह मुकाम हासिल करने के लिए 45 परियां खेलीं. बाबर आजम ने इसके लिए 47 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा जहीर अब्बास और केविन पीटरसन के नाम भी यह कारनामा 45 पारियों में दर्ज है.