view all

Asia Cup 2018: टॉस करने पहुंचे धोनी, इस खास वजह से हुई 'कप्तान धोनी' की वापसी

महेंद्र सिंह धोनी ने चार जनवरी 2017 को टी20 और वनडे की कप्तानी से रिटायरमेंट ले लिया था

FP Staff

एशिया कप में भारत मंगलवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी सुपर फॉर मैच खेल रहा है. मैच देखने वाले लोगों को सबसे बड़ा तोहफा तब मिला जब टॉस के समय रोहित शर्मा नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी बतौर कप्तान उतरे. स्टेडियम में भी लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में टी20 और वनडे की कप्तानी से रिटायरमेंट ले लिया था. बतौर कप्तान धोनी का यह 200वां वनडे है. धोनी ने 199 वनडे मैचों में देश की कप्तानी की है, इस मैच में कप्तानी के साथ ही उनका यह आंकड़ा 200 पहुंच गया है.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने के मामले में वह तीसरे नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अब तक सबसे ज्यादा 230 मैच खेले हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग हैं 218 मैच खिलाड़ी हैं और अब 200 मैचों के साथ धोनी तीसरे नंबर पर आ गए हैं.