view all

रोहित शर्मा के लिए बड़ा हथियार साबित होंगे धोनी, आंकड़ो की जुबानी जानें क्या है कहानी!

धोनी के रिकॉर्ड ये बताने के लिए काफी हैं कि वह एशियाई पिचों और टीमों के खिलाफ वह कितने घातक साबित हो सकते हैं

FP Staff

एशिया कप में विरोट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी भले ही रोहित शर्मा के हाथों में हो लेकिन देश भर के फैंस की नजरें महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी होंगी. इंग्लैंड दौरे पर धीमी बल्लेबाजी के लोगों के निशाने पर आए धोनी एशिया कप में क्या कमाल करते हैं यह सब देखना चाहते हैं.

आंकड़ों की बात करें तो धोनी एशिया कप के सबसे सफल बल्लेबाजों में से है. उनके रिकॉर्ड ये बताने के लिए काफी हैं कि वह एशियाई पिचों और टीमों के खिलाफ वह कितने घातक साबित हो सकते हैं.


एशिया कप में धोनी अब तक 18 मुकाबले खेले हैं और 613 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. एशिया कप के इतिहास में 500 रनों से ज्यादा बनाने वालों की लिस्ट में उनका औसत सबसे बेहतर है. नाबाद पारियां खेलने के मामले में भी फिनिश्र धोनी एशिया कप में हिट है. धोनी एशिया कप मे 10 बार मैदान से नाबाद लौटे हैं. पिछले सात पारी में वह हर बार नाबाद लौटे हैं. एशिया कप में धोनी ने 109 रनों की पारी खेली थी जो उनकी एशिया कप की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है. ये पारी उन्होंने साल 2008 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ही 96 गेंदों में ये पारी खेली थी जिसमें छह छक्के और छह चौके शामिल थे.

धोनी की कप्तानी के बारे में तो सब जानते ही हैं. इस वक्त भले ही कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में हो लेकिन सब जानते हैं मुश्किल वक्त में मैदान पर धोनी की मौजूदगी नतीजों पर काफी फर्क डालती है. वो विकेट के पीछे से हमेशा ही बैक-अप कप्तान के तौर पर काम कर रहे होते हैं.