view all

Asia cup 2018: क्‍या अपने जन्‍मदिन को यादगार बना पाएंगे अंबाती रायडु

रविवार को अंबाती रायडु 33 साल के हो गए हैं

FP Staff

एशिया कप के सुपर फोर के दूसरे मैच में भारत और पाकिस्‍तान आमने सामने हैं. भारत ने लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्‍योंकि ग्रुप मैच में वह पाकिस्‍तान को आसानी से हरा चुकी है, लेकिन अब टीम ज्‍यादा खतरनाक साबित हो सकती है. पाकिस्‍तान ने टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. भारत ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

हालांकि टीम ने सभी खिलाडि़यों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और आज के मैच में रोहित शर्मा, धोनी, केदार जाधव तक सभी की नजरें रहने के साथ ही अंबाती रायडु ने लोगों की खास नजर होंगी, क्‍योंकि आज रायडु अपना 33 साल के हो गए हैं और उनके फैंस ने आज उनसे एक यादगार पारी की उम्‍मीद लगा रखी है. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रायडु हालांकि पिछले मैच में बांग्‍लादेश के खिलाफ नहीं चल पाए थे और सिर्फ 13 रन ही बना पाए थे, लेकिन हॉन्‍ग कॉन्‍ग और पाकिस्‍तान ने खिलाफ उनका बल्‍ला चला था. पाकिस्‍तान के खिलाफ रायडु ने नाबाद 13 रन और हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ एक कड़े मुकाबले में 60 रन की पारी खेली थी. 1985 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में जन्‍मे रायडू ने 16 साल की उम्र में हैदराबाद की तरफ से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. शुरुआत में उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की जाती थी, लेकिन वह भारतीय टीम ने अपनी पक्‍की मजबूती के साथ्‍ पक्‍की नहीं कर पाए और अंदर बाहर होते रहते थे. हालांकि इस आईपीएल के सीजन में उन्‍होंने वह अपने पुराने लय में जरूर दिखे थे