view all

Asia Cup 2018, India vs Pakistan: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई में बुधवार शाम पांच बजे शुरू होगा

FP Staff

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के पल-पल की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी की हार के बाद एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है. ये दोनों टीमें एशिया की सबसे मजबूत टीमें हैं और पूल राउंड में ही दोनों के मुकाबले के लिए फैंस बेताब है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराकर अभियान का आगाज किया था. उस समय पाकिस्तान की टीम को बेहद कमजोर माना जा रहा था लेकिन टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. इस बार पाकिस्तान की टीम वैसे ही नहीं है.पाकिस्तान को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. भारत को अपने इस महा मुकाबले में पाकिस्तानी से कड़ी चुनौती मिलने वाली है लेकिन भारत के लिए ये तीन खिलाड़ी है जो मुसीबत खड़ी कर सकते हैं और पाकिस्तानी की बड़ी ताकत हैं.


मैच की जगह 

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच दुबई इंटरनेशनल मैच, दुबई में खेला जाएगा

मैच का समय 

मैच बुधवार शाम पांच बजे शुरू होगा

लाइव टेलीकास्ट

सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर हो रहा है.

लाइव स्ट्रीमिंग

सीरीज के सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे एशिया कप में अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.