view all

Asia cup 2018, IND vs PAK: धवन ने जो किया, वह आज तक दुनिया का कोई बल्‍लेबाज नहीं कर पाया

पाकिस्‍तान के खिलाफ शतक जड़कर शिखर धवन न सिर्फ एक नहीं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं

FP Staff

कप्‍तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने पाकिस्‍तान को एशिया कप से सुपर फोर के मुकाबले में 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया. रोहित और शिखर के बीच 210 रन की साझेदारी हुई. जो दोनों की पहली बार 200 से अधिक रन की साझेदारी पारी है. इंग्‍लैंड दौरे में अच्‍छी पारी खेलने के लिए तरस रहे धवन ने दुबई पहुंचते रन जड़ने शुरू किए. पाकिस्‍तान के खिलाफ इस मैच में उन्‍होंने 114 रन की शतकीय पारी खेली, जो इस टूर्नामेंट में उनका दूसरा शतक है. पहला शतक हॉन्‍गकॉन्‍ग के खिलाफ जड़ा था. इस मैच में धवन ने 16 चौके और दो छक्‍के लगाकर अपने करियर का 15वां शतक जड़ा और इसके साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

शिखर धवन दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए जिसने एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में कम से कम दो शतक लगाए हैं. इसके अलावा उन्‍होंने पाकिस्‍तान के पूर्व ओपनर सईइ अनवर को भी पीछे छोड़ दिया. धवन ने 108 पारी के 15 शतक पूरे किए. जबकि अनवर ने 143 पारियों में 15 शतक पूरा किया. हालांकि उनके मुकाबला तेजी से शतक लगाने के मामाले में हाशिल अमला (86 पारी) और विराट कोहली (106) हैं. यह सलामी बल्‍लेबाज सबसे ज्यादा शत‍क लगाने वाला दूसरा बाएं हाथ का बल्‍लेबाज बन गय है. उनके पहले सौरव गांगुली हैं.