view all

Asia cup 2018, IND vs PAK: नॉट आउट होने पर भी फखर ने कुलदीप को गिफ्ट में दिया अपना विकेट

कुलदीप की गेंद पर वह स्‍वीप लगाना चाहते थे और यहां फखर नॉट आउट होने के बाद भी वापस पवेलियन लौटे गए

FP Staff

पाकिस्‍तान के खिलाफ यह भारत की इस एशिया कप में दूसरी जीत है. सुपर फोर के इस मैच की ही तरह ग्रुप मैचों में भी भारत और पाकिस्‍तान का मुकाबला एक तरफा ही रहा था. पाकिस्‍तान टीम इससे भली- भांति वाकिफ भी है कि भारत के अटैक का सामना कोई मामूली बात नहीं है और शायद इसका दबाव उन पर मैच के दौरान भी देखने को मिला. वैसे तो फखर जमां खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और भारत के साथ दूसरे मुकाबले में भी उनकी खराब फॉर्म जारी रही, लेकिन उनके शॉट की चर्चा दोनों देशों में हो रही है. उनके एक खराब शॉट ने उन्‍हें नॉट आउट होने के बाद भी ड्रेसिंग रूम में पहुंचा दिया. वैसे अगर यहां यह पाकिस्‍तानी खिलाड़ी रिव्‍यू ले लेता तो उन्‍हें इतनी जल्‍दी पवेलियन नहीं लौटना पड़ता और यह भी हो सकता था कि वह एक यादगा पारी खेल जाते. खैर अब तो भारत जीत ही गया है, लेकिन उनके उस शॉट को शायद ही भूल पाए.

दरअसल 31 रन पर खेल रहे फखर ने 15वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद को स्‍वीप करना चाहा, लेकिन इस कोशिश में उनका पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गए. अंपायर ने उन्‍हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया और 31 रन पर फखर की पारी का अंत हुआ, लेकिन उनकी यह पारी बड़ी हो सकती थी, अगर वह उसी समय रिव्‍यू ले लेते तो, क्‍योंकि रीप्‍ले में साफ दिखा कि उनका ग्‍लव्‍ज गेंद पर लगा था और इस तरह से वह नॉट आउट नहीं थे. गौरतलब है कि एशिया कप से पहले फखर ने जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर आक्रामक प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ा था, लेकिन यहां वह पूरी तरह से फेल रहे