view all

Asia cup 2018, India vs Pakistan: 10 साल में पहली बार पाकिस्‍तान को नहीं सता रहा विराट का डर

जब से विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है, उन्‍होंने उसके बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ सभी मैच खेले हैं

FP Staff

आखिर जिस मुकाबले का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, वह दिन आ ही गया और कुछ घंटों में मुकाबला भी शुरू हो जाएगा. पूरी दुनिया कर नजरें आज होने वाले भारत पाकिस्‍तान मैच पर टिकी है और अब तो यह मुकाबला और भी रोमांचकारी हो गया है, क्‍योंकि पाकिस्‍तान ने जिस हॉन्‍ग कॉन्‍ग को आसानी से हरा दिया था, उसी टीम ने भारत के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी.

खैर इसके अलावा एशिया कप में भारतीय कप्‍तान विराट कोहली का मैदान पर न उतरना भी पाकिस्‍तान के पक्ष में हैं. कप्‍तान कोहली के एशिया कप में न खेलने के फायदा विपक्षी टीम उठाने की कोशिश में रहेगी. इंग्‍लैंड दौरे पर भले ही एक कप्‍तान की तौर पर वह फेल रहे, लेकिन बतौर बल्‍लेबाज उनके बल्‍ले से खूब रन निकले और इंग्‍लैंड दौरे से लौटते ही एशिया कप शुरू हो गया, जिस कारण लगातार क्रिकेट खेलने के कारण उन्‍हें यहां पर आराम दिया गया, लेकिन 10 साल में ऐसा पहली बार होगा जब कोहली पाकिस्‍तान के खिलाफ किसी मैच में नहीं खेलेंगे. कोहली ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट में कदम रखा था और तब से लेकर उन्‍होंने पाकिस्‍तान के खिलाफ सभी मैच खेले. कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ अभी तक कुल 12 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले. जिसके उन्‍होंने 45.90 की औसत से कुल 459 रन बनाए. इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. पाकिस्‍तान के खिलाफ कोहली का बेस्‍ट 183 रन है.