view all

Asia cup 2018, India vs Bangladesh: मात्र दो रन से ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से चूके कप्‍तान रोहित

रोहित 48 रन पर खेल रहे थे, तभी एक गलत शॉट लगा बैठे

FP Staff

भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा बेहतरीन लय में चल रहे है और लगातार उनके बल्‍ले से रन निकल रहे हैं.  हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ 23 रन की पारी खेलने के बाद पाकिस्‍तान के खिलाफ 52 रन, बांग्‍लादेश के खिलाफ सुपर फोर में नाबाद 83 और पाकिस्‍तान के खिलाफ सुपर फोर में नाबाद 111 रन की पारी खेली. वहीं बांग्‍लादेश के खिलाफ वह अपने अर्धशतक से मात्र दो रन ही दूर थे कि रुबेल की गेंद पर नजमुल को कैच थमा बैठे और 48 रन पर पवेलियन लौटे गए. अपने इस खराब शॉट से वह काफी निराश भी दिख रहे थे और इसी के साथ वह  एक बड़ा वह बतौर कप्‍तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से भी चूक गए

रोहित अगर दो रन और बनाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लेते तो वह एशिया कप में लगातार चार बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले कप्‍तान बन जाते हैं, लेकिन वह इस रिकॉर्ड से चूक गए. इससे साथ ही वह संगकारा के भी बराबर आ जाते है. एशिया कप में सबसे ज्‍यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड कुमार संगकारा के नाम हैं. संगकारा ने 8 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं रोहित के नाम अभी 7 अर्धशतक हैं, अगर वह यहां अपना अर्धशतक पूरा कर लेते तो इस सूची ने वह संगकारा के बराबर आ जाते.  भारत की ओर रोहित के अलावा सचिन तेंदुलकर के नाम भी एशिया कप में सात अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है.