view all

Asia cup 2018: हारकर भी बांग्‍लादेश ने जीता दिल, दिल्‍ली से ढाका तक हो रही तारीफ

भारत के दिग्‍ग्‍ज क्रिकेटर्स ने बांग्‍लादेशी टीम के जज्‍बे को सलाम किया

FP Staff

एशिया कप का फाइनल उम्‍मीदों के विपरीत काफी हाईवोल्‍टेज मुकाबला रहा और इस हाईवोल्‍टेज में मुकाबले में भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्‍लादेश को हराया. यहां भले ही बांग्‍लादेश को सांस रोक देने वाले मुकाबले में भारत के हाथों हार मिली हो, लेकिन हर कोई इस कड़ी टक्‍कर के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा. स्‍थानीय मीडिया के एक अखबार ने हैडिंग दी कि टाइगर्स बहुत कम अंतर से चूक गए. वहीं एक ने लिखा कि टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत के बाद टीम की बल्लेबाजी बिखर गई, लेकिन बांग्लादेश को अपनी गेंदबाजी पर फख्र होना चाहिए. वे कई बार जीत के करीब पहुंच कर चूक गए.

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्‍मण ने ट्वीट किया कि भारत को चैंपियन बनने पर बधाई. शाकिब और तमीम की गैरमौजूदगी में बांग्‍लादेशी टीम ने कांटे की टक्‍कर दी और हार न मानने का जज्‍बा दिखाया. वही कैफ ने भारत को एशिया कप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि बांग्‍लादेश ने पूरा जोर लगाया और मुकाबले को आखिरी गेंद पर लेकर गए.