view all

Asia cup 2018: एक शतक जिसने जीत लिए लाखों दिल, शहजाद की बेमिसाल पारी

मोहम्मद शहजाद ने टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार शतक लगाया

FP Staff

एशिया कप के अपने आखिरी मुकाबले में भले ही अफगानिस्तान का जीत का स्वाज नहीं चख पाई हो लेकिन अफगानिस्तान के ओपरन बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद की पारी ने जरूर लोगों क्रिकेट फैंस को असली स्वाद चखा दिया. शहजाद एक छोर से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं दूसरी ओर उनके साथी खिलाड़ी केवल मूक दर्शक बनकर इस लजवाब पारी को लुत्फ उठा रहे थे.

शहजाद ने टीम इंडिया के खिलाफ महज 88 गेंदों में शतक जड़ दिया. अपनी शतकीय पारी में शहजाद ने 10 चौके और 6 ताबड़तोड़ छक्के लगाए. शहजाद ने वनडे में 5वीं बार सेंचुरी जड़ी है. शहजाद की इस विस्फोटक पारी के बाद फैंस उनके सजदे में झुक गए और उन्हें ट्विटर पर सलाम किया.


मोहम्मद शहजाद ने टीम इंडिया के खिलाफ पहली बार शतक लगाया. एक ओर जहां अफगानिस्तान के दूसरे बल्लेबाज टीम इंडिया के सामने जूझ रहे थे, वहीं शहजाद आक्रामक शॉट्स खेल रहे थे. शहजाद ने जब सेंचुरी लगाई तो दूसरे बल्लेबाजों ने मिलकर 83 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाए थे.

इसके बाद ट्विटर पर भी जैसे शहजाद के नाम का तूफान आ गया. कई बड़े खिलाड़ियों ने उनकी इस पारी को सराहा.