view all

Asia Cup 2018: दीपक चाहर ने किया टीम इंडिया में डेब्यू, बने 223वें वनडे खिलाड़ी

दीपक चाहर को मैच से पहले टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कैप पहनाई

FP Staff

एशिया कप में मंगलवार को सुपर फोर मुकाबला दुबई अंतरारष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत की टीम में दीपक चाहर ने डेब्यू किया है. उन्हें टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कैप पहनाई है. चाहर 223वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के टूर्नामेंट से बाहर होने पर उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था. चाहर ने इस बार आइपीएल में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. चाहर ने चेन्नई की टीम के लिए दस विकेट चटकाते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. चाहर के इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनकी खूब तारीफ हुई थी. धौनी ने भी इस गेंदबाज की काबिलियत का लोहा माना था.


दीपक चाहर भले ही बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन वह पूर्ण ऑलराउंडर नहीं हैं. टीम में उनको ज्यादातर गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जाता है, जो थोड़ी-बहुत बल्लेबाजी कर लेता है. चाहर नई गेंद को स्विंग काफी बेहतरीन तरीके से कराते हैं.