view all

Asia Cup 2018: युवा जोश से भरी पाकिस्तान टीम अनुभव के मुकाबले में है भारत की आधी!

भारतीय टीम में शामिल किए गए 16 खिलाड़ियों ने अब तक कुल 1,053 वनडे खेले, जबकि पाकिस्तान के 16 खिलाड़ियों के खाते में 654 वनडे ही हैं

FP Staff

भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान का सामना करने जा रही है. युवा खिलाड़ियों से भरी इस टीम में भले ही जोश की कमी ना हो लेकिन यह टीम अनुभन के मामले में भारतीय टीम की आधी है.

पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों ने मिलकर भारतीय टीम से आधे मैच खेले हैं. भारतीय टीम में शामिल किए गए 16 खिलाड़ियों ने अब तक कुल 1,053 वनडे खेले, जबकि पाकिस्तान के 16 खिलाड़ियों के खाते में 654 वनडे ही हैं. पाकिस्तान में दो ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अभी तक अपना डेब्यू नहीं किया है वहीं तीन खिलड़ियों ने 10 से भी कम मैच खेले हैं. भारतीय टीम में 37 साल के धोनी सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. वहीं पाकिस्तान में 36 साल के शोएब मलिक सबसे अनुभवी है. टीम में केवल दो ही लोग ऐसे है जिनकी उमर् 30 के पार हैं वहीं भारतीय टीम में इनकी संख्या छह है. पाकिस्तानी टीम की औसत उम्र भी भारत से ढाई साल कम है. पाकिस्तान की इस युवा टीम में हालांकि की जोश की कोई कमी नहीं है. इसके साथ ही हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ भारत के प्रदर्शन से अनुभव के मैच पर बहुत ज्यादा हावी होने के आसार कम ही हैं.


भारत के पक्ष में हैं आंकड़ें

ओवल में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत पहली बार उसका सामना करेगा. हालांकि एशिया कप के आंकड़ें उसके पक्ष में दिखते हैं. अबतक एशिया कप में 12 बार भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ है. छह बार भारत को जीत हासिल हुई है जबकि पांच बार पाकिस्तान जीता है, जबकि एक बार मैच का परिणाम नहीं निकला था. एशिया कप में भारत की दावेदारी बहुत मजबूत रही है अब तक 13 बार एशिया कप का आयोजन हुआ है और भारत ने छह बार खिताब पर कब्जा किया है, जबकि पाकिस्तान को मात्र दो बार खिताब जीतने का मौका मिला, जबकि पांच बार श्रीलंका चैंपियन बना है.