view all

Asia Cup 2018: रवींद्र जडेजा पर फिदा हो गए कप्तान रोहित

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद रवींद्र जडेजा को 15 महीने बाद मिली थी टीम इंडिया में एंट्री

FP Staff

टीम इंडिया के सातवीं बार एशिया कप चैंपियन बनने में यूं तो हर खिलाड़ी ने कुछ ना कुछ योगदान दिया है लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसे बीच टूर्नामेंट यूएई में टीम इंडिया में शामिल होने के लिए भेजा गया था. हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद रवींद्र जडेजा को टीम का हिस्सा बनाया गया.

वनडे टीम से एक से भी ज्यादा साल तक बाहर रहने वाले रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में शानदार वापसी की और इस टूर्नामेंट में  भारत के कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि इस ऑल राउंडर ने अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है.


रोहित ने कहा कि जडेजा ने वापसी करने की भूख दिखाते हुए मिले मौकों का पूरा फायदा उठाया जबकि वह करीब 15 महीने तक सफेद गेंद के क्रिकेट से बाहर रहे.

रोहित ने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, ‘जब आप टीम से बाहर होते हो तो आपके अंदर खुद को साबित करने की भूख रहती है और आप किसी अन्य को साबित करने के बजाय खुद को साबित करना चाहते हों.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में खुद को साबित किया है कि वह वह पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है उनकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण क्षमता टीम के लिये काफी अहम हैं.’

(Input- PTI)