view all

Asia cup 2018, AFG vs PAK: 3 गेंद र‍हते तीन विकेट से जीता पाकिस्‍तान

केवल तीन रन से शाहिदी अपना पहला वनडे शतक पूरा करने से चूक गए

FP Staff

इमाम उल हक, बाबर आजम और शोएब मलिक की अर्धशतकीप पारी के दम पर पाकिस्‍तान ने एशिया कप के सुपर फॉर के रोमांचक मुकाबले में तीन गेंद शेष रहते हुए अफगानिस्‍तान को तीन विकेट से हरा दिया. इमाम ने 80, बाबर ने 66 और मलिक ने नाबाद 51 रन जड़े. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अफगान टीम ने हमशमुतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 97) और कप्‍तान अस्‍गर 67 की बेहतरीन बल्‍लेबाबजी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए. मोहम्‍मद नवाज ने 57 रन पर तीन विकेट लिए. जवाब में पाकिस्‍तानी टीम बाद में झटकों से लड़खड़ाने के संभलते हुए लक्ष्‍य हासिल किया. अफगानिस्‍तान ने राशिद खान ने 46 रन पर तीन विकेट लिया.

पहला वनडे शतक बनाने से चूक गए शाहिदी


शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों मोहम्मद शहजाद (20), इहसानुल्लाह (10) और रहमत शाह (36) के विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे शाहिदी ने बेहतरीन बल्‍ल्‍ेबाजी करते हुए कप्‍तान अस्‍गर के साथ मिलकर टीम को चुनौती पूर्ण स्थिति पर पहुंचा, लेकिन केवल तीन रन से अपना पहला वनडे शतक बनाने से चूक गए. शाहिदी को शतक पूरा करने के लिए आखिरी गेंद पर चौके की जरूरत थी लेकिन हसन अली ने यॉर्कर करके उन्हें यह उपलब्धि हासिल नहीं करने दी. अशगर के साथ शाहिदी ने चौथे विकेट के लिए 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. शाहिदी ने अपनी पारी में अधिकतर समय धैर्य बनाये रखा लेकिन आखिरी ओवरों में उन्होंने तेजी दिखायी. उन्होंने अपनी पारी में 118 गेंदें खेली और सात चौके लगाए.अस्‍गर को 42वें ओवर में हारिस सोहेल ने जीवनदान दिया, लेकिन इसके तुरंत बाद शाहीन अफरीदी (42 रन देकर दो) ने उन्हें बोल्ड किया. गुलाबदिन नैब दस रन बनाकर नाबाद रहे.