view all

Asia Cup 2018: कब होंगी भारत-पाकिस्‍तान की टीमें आमने-सामने, जानें पूरा शेड्यूल

18 सितंबर को हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ भारतीय टीम करेगी अपने अभियान का आगाज

FP Staff

इंग्‍लैंड के लंबे और व्‍यस्‍त दौरे के बाद अब भारतीय टीम एशिया कप में हिस्‍सा लेने यूएई जाएगी, जहां एशिया की टीमें एक दूसरे खिलाफ उतरेंगी. भारत सहित पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, श्रीलंका सहित कई टीमें एक्‍शन में दिखेंगी. विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा टीम की अगुआई करेंगेा अंबाती रायडु की इसी के साथ वापसी हो रही है. टीम में नया चेहरा तेज गेंदबाज खलील अहमद होंग. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 18 सितंबर को हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ करेगी. जानें पूरा शेड्यूल

ग्रुप स्‍टेज


15 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम हॉन्‍ग कॉन्‍ग (दुबई)

17 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान (अबू धाबी)

18 सितंबर: भारत बनाम हॉन्‍ग कॉन्‍ग (दुबई)

19 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान (दुबई)

20 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान (अबू धाबी)

सुपर फॉर

21 सितंबर: ग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप बी रनर अप (दुबई)

21 सितंबर: ग्रुप बी विनर बनाम ग्रुप ए रनर अप (अबू धाबी)

23 सितंबर: ग्रुप ए विनर बनाम ग्रुप ए रनर अप (दुबई)

23 सितंबर: ग्रुप बी विनर बनाम गुप बी रनर अप (अबू धाबी)

25 सितंबर: गुप ए विनर बनाक ग्रुप बी विनर (दुबई)

26 सितंबर: ग्रुप ए रनर अप बनाए ग्रुप बी रनर अप (अबू धाबी)

फाइनल

28 सितंबर: एशिया कप 2018 फाइनल (दुबई)

सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से शुरू होंगे.