view all

Asia cup 2018, India vs Pakistan: पाकिस्‍तान से पहले भारत को गर्मी पर हासिल करनी होगी फतह

भारतीय टीम दो महीने से भी अधिक इंग्‍लैंड में रही, जहां का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब था

FP Staff

भारत ने हॉन्‍गकॉन्‍ग के खिलाफ एक मुश्किल मुकाबले में जीत हासिल करके एशिया कप में अपने अभियान का विजयी आगाज किया. जहां माना जा रहा था कि भारतीय टीम हॉन्‍ग कॉन्‍ग के साथ मैच को जल्‍द ही खत्‍म कर देगी, वहीं उन्‍हें जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा और इस थकाउ मुकाबले के होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मुकबाला खेलना है, जिसका लंबे समय से हर कोई इंतजार करना रहा था. हॉन्‍ग कॉन्‍ग के खिलाफ मैच खत्‍म हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए कि पाकिस्‍तान की टीम पूरी तरह से तैयार है. भारत के सामने ऐसी थकाउ हालात में पाकिस्‍तान की चुनौती तो है ही, लेकिन उससे बड़ी चुनौती मौसम की है, जिसे पाकिस्‍तान के पहले हराने की जरूरत है.

दुबई में इस समय तापतान 40 डिग्री सेल्यिस के करीब हो रहा है, यानी दिन काफी गर्म हो रहे हैं. हालांकि यह तापमान सभी टीमों के लिए एक सा ही है, लेकिन इसके बावजूद 40 डिग्री का कहर भारतीय टीम पर सबसे ज्यादा पड़ता दिख रहा है. दरअसल भारतीय टीम करीब दो माह इंग्‍लैंड में रहकर सीधे दुबई पहुंची हैं और इंग्‍लैंड का तापमान 20 डिग्री के आस पास ही है. दो महीने किसी टीम व्‍यक्ति के लिए उस मौसम में ढ़लने के लिए काफी होते हैं. 3 जुलाई से 11 सितंबर तक इंग्‍लैंड के साथ 3 टी 20, 3 वनडे और पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलकर भारतीय टीम 15 सितंबर से दुबई में शुरू हुए एशिया कप में हिस्‍सा लेने दुबई पहुंची, जहां उन्‍हें तापमान से सामंजस्‍य बैठाने में मुश्किल हो रही है. सिर्फ तापमान नहीं बल्कि उन्‍हें दौरे के बाद आराम करने का भी मौका नहीं मिल पाया. हालांकि कप्‍तान विराट कोहली को इस टूर्नामेंट से आराम दिया गया है, लेकिन रोहित शर्मा, शिखर धवन, कुलदीप यादव यहां टीम की रीड् की हड्डी बने हुए हैं. रोहित को इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज, धवन ने टी 20, वनडे और चार टेस्‍ट मैच, कुलदीप ने टी20, वनडे और एक टेस्‍ट मैच खेला.