view all

Asia Cup 2018: सलामी जोड़ी बदल गई और बांग्लादेश के कप्तान को हवा भी नहीं लगी!

एशिया कप में लगातार दो मुकाबले हारने के बाद बांग्लादेश का अगला मुकाबला रविवार को अफगानिस्तान के साथ है

FP Staff

एशिया कप में सुपर फोर राउंड शुरू हो चुका है और बांग्लादेश की टीम अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ हार चुकी है. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भी अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि बांग्लादेश के लिए फाइनल की रेस अभी खत्म नहीं हुई है और इस संभावना के मद्देनजर बांग्लादेश ने क्रिकेट बोर्ड ने टीम के दो बल्लेबाजों को बदल दिया है लेकिन कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है कि उनसे इस बारे में कोई राय ही नहीं ली गई है.

क्रिकबज की खबर के मुताबिक, ‘बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे सलामी बल्लेबाज लिटन दास और नजमुल हुसैन की जगह सौम्य सरकार और नजमुल कायेस को एशिया कप के बचे हुए मैचों में शामिल करने का फैसला किया है.


टीम में हुए इस बदलाव पर कप्तान मशरफे मुर्तजा का कहना है, ‘ मुझे नहीं पता कि कौन टीम में आ रहा है. इस बारे में मुझसे कोई चर्चा ही नहीं हुई है. सरकार और कायेस को फ्लॉप प्रदर्शन क चलते टीम से बाहर किया गया था लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्या कर दिया जिसके चलते उन्हें टीम में वापस भेजा जा रहा है.’

बांग्लादेश को अब अपना अगला मुकाबला रविवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.