view all

Asia cup 2018: 'बलि का बकरा' बनने के बाद एंजेलो मैथ्‍यूज ने दी संन्‍यास लेने की धमकी

नाराज मैथ्यूज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को लिखा पत्र, कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में बलि का बकरा बनाया जा रहा है

FP Staff

एशिया कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद वनडे टीम के कप्‍तान पद से हटाए जाने से निराश एंजेलो मैथ्‍यूज ने संन्‍यास लेने की धमकी दे दी है. मैथ्‍यूज ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) को पत्र लिखकर कहा कि टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में उन्‍हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. गौरतलब है कि श्रीलंका टीम ग्रुप स्‍तर पर अपने दोनों मैच गंवा चुकी है. श्रीलंकाई टीम अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश टीम का सामना नहीं कर पाई और करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था. एसएलसी ने टीम के लचर प्रदर्शन के बाद रविवार को एंजेलो मैथ्यूज को कप्तान पद से हटाकर आगामी इंग्लैंड के दौरे के लिए उनके स्थान पर दिनेश चांडीमल को कमान सौंपी. 31 वर्षीय मैथ्यूज बोर्ड के इस रवैये से खासे खफा हैं और उन्होंने वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से बर्खास्त किए जाने के बाद इन दोनों प्रारूपों से संन्यास लेने की धमकी दी है.


इस फैसले से नाराज मैथ्यूज ने एसएलसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को लिखे पत्र में कहा, शुक्रवार को हुई एसएलसी और कोचों की बैठक के बाद मुझे वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान पद से हटने के लिए कहा गया. मैं पहले बेहद हैरान हुआ और मुझे ऐसा महसूस हुआ कि एशिया कप में टीम के खराब प्रदर्शन के मामले में उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है. मैं एशिया कप में अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार का जिम्मा उठाने के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ धोखा हुआ है और पूरा दोष मुझ पर डाला जा रहा है. सभी फैसले चयनकर्ताओं और मुख्य कोच के बीच आपसी सहमति से लिए गए. एसएलसी की ओर से दिए गए कारण से मैं सहमत नहीं हूं. हालांकि, मैं चयन समिति और मुख्य कोच द्वारा मुझसे की गई अनुमति का सम्मान करता हूं.'

एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद मैथ्यूज की कप्तानी की कड़ी आलोचना हो रही थी. श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गई थी. चांडीमल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब वह तीनों प्रारूप में देश की अगुआई करेंगेय इंग्लैंड दस अक्टूबर से होने वाले श्रीलंका दौरे में पांच वनडे, एक टी-20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगा.

(एजेंसी इनपुट के साथ)