view all

Asia Cup 2018: बांग्लादेश से हार के बाद कुछ दिन पाकिस्तान ही नहीं जाना चाहती सरफराज की टीम!

बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन से हारने के बाद एशिया कप से बाहर हो गया है पाकिस्तान

FP Staff

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को कई बार उनक मासूम जबावों की वजह से भी जाना जाता है. बुधवार को एशिया कप में बांग्लादेश के हाथों मिली हर के बाद पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंचने से वंचित हो गया. मैच के बाद उसके कप्तान सरफराज ने कमेंटेटर रमीज राजा के सवालों के जवाब में एक बात ऐसी भी कही दिसने सबका दिल जीत लिया.

रमीज ने सरफराज से कहा, ‘पाकिस्तान आराम से जाना.’ इस पर सरफराज ने हंसते हुए कहा, ‘अभी तो यहीं हैं, रमीज भाई.’


सरफराज ने बताया, ‘इस हार के बाद मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं. मेरे हिसाब से एक टीम के तौर पर हम टूर्नामेंट में अच्छा नहीं खेले. हमारा प्रदर्शन खासा खराब रहा. साथ ही कप्तान के तौर पर मेरा भी प्रदर्शन खराब रहा. जाहिर है कि अगर टीम को आगे लेकर जाना था तो मुझे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए था. यही वजह है कि हम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.’

रमीज राजा ने आगे पूछा कि आखिर ऐसी बातें क्या रहीं जिनके कारण पाकिस्तान टीम 10 दिनों के अंदर ही पूरी तरह से ध्वस्त नजर आई. इस पर सरफराज ने कहा, ‘एक लिहाज से देखा जाए तो हमने तीनों विभागों फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. साथ ही फखर जमान भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और पूरे टूर्नामेंट में खराब फॉर्म से जूझते रहे. लेकिन यहां से एक सीख मिली है कि अगर हमें बड़ी टीमों को हराना है तो अच्छी बैटिंग करनी पड़ेगी.’