view all

Asia Cup 2018: आखिर किसकी 'बेवफाई' ने अफगानिस्तान को फाइनल में नहीं पहुंचने दिया!

भारत के साथ मुकाबला टाइ रहने के बाद बोले अफगानिस्तान के कप्तान

FP Staff

भारत के खिलाफ टाई मैच को जीत के समान करार देने वाले अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने कहा कि उनकी टीम ने अपने लीग मैच अबुधाबी के बजाय दुबई खेले होते तो वह इस समय एशिया कप फाइनल में होती.

अफगान ने एशिया कप मैच के बाद कहा, ‘जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ टाइ मैच खेलते हो यह जीत जैसा होता है. भारत ने पिछले दो मैचों में आसानी से लक्ष्य हासिल किया लेकिन हमने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कीं. इस तरह के कड़े मैच प्रशंसकों के लिये भी अच्छे होते हैं.’


अफगानिस्तान ने इस मैच से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ मैच करीबी अंतर से गंवाए थे. उसने लीग राउंड में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराया था और फिर से दिखाया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

अफगान ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास था कि हम फाइनल में खेलेंगे. मैं जानता था कि दुबई की परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं क्योंकि हमने यहां काफी क्रिकेट खेली है लेकिन हमारे सभी मैच अबुधाबी में थे.’

उन्होंने एशिया कप के विवादास्पद शेयूल के बारे में कहा, ‘अगर वे इस पिच पर होते तो मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि अफगानिस्तान फाइनल में पहुंच जाता. हमारे साथ थोड़ी बेवफाई हुई है.’

अफगान ने शहजाद की तारीफ की और साथ ही कहा कि उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है जो इससे पहले उनका कमजोर पक्ष था.

(Input -PTI)