view all

रहाणे ने कहा, अश्विन और जडेजा को साउथ अफ्रीका में बदलनी होगी अपनी स्टाइल

दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे विदेश में भी अच्छा खेल सकते हैं

FP Staff

भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को यकीन है कि पांच जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के दौरान सीनियर स्पिनरों आर अश्विन और रवींद्र जडेजा अपनी शैली (स्टाइल) में मेजबान पिचों के अनुरूप बदलाव करने में कामयाब होंगे.

रहाणे ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘मेरा मानना है कि अश्विन और जडेजा दोनों सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि विदेश में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. भारत में एक खास अंदाज में गेंदबाजी करनी होती है और अगर मोइन अली, नाथन लियोन जैसे स्पिनरों को देखें जो अगर इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में गेंदबाजी कर रहे हैं तो उन्हें अलग शैली में गेंदबाजी करनी होती है.  अश्विन और जडेजा दोनों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे विदेश में भी अच्छा खेल सकते हैं. उन्हें अपनी शैली में थोड़ा बदलाव करना होगा, लेकिन मेरा मानना है कि दोनों में से जो भी खेलेगा या दोनों भी खेलेंगे तो विदेश में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे.’


रहाणे ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम को तैयार करने में रवि शास्त्री के योगदान की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘ जब टीम में रवि भाई हैं तो आप सकारात्मक सोचते हैं. वह हमेशा खुद पर भरोसा रखने और अपने खेल का मजा लेने की बात कहते हैं. जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता , उसकी भी रवि भाई हौसलाअफजाई करते हैं. विराट भी हर किसी के साथ खड़ा होता है. वह कहता है कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाओ और प्रदर्शन या नतीजे की चिंता मत करो. मैं तुम्हारे साथ हूं.’