view all

कोलकाता टेस्ट से कमेंटेटर के रूप में नई पारी शुरू करेंगे आशीष नेहरा

सहवाग और लक्ष्मण ने नेहरा को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं

Bhasha

हाल में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अब कमेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में पहले टी-20 के रूप में अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले नेहरा भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से कोलकाता में होने वाला पहले टेस्ट मैच से कमेंट्री के क्षेत्र में पदार्पण करेंगे.

इस सीरीज के प्रसारक स्टार स्पोट्र्स ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी. उसने ट्वीट किया, ‘वीरेंद्र सहवाग और नेहरा की जोड़ी अब कमेंट्री बाक्स में दिखेगी.’ सहवाग ने भी बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘ नेहरा जी का कमेंट्री में स्वागत जोरशोर से होना चाहिए. अपने स्टाइल में आप लोग भी नेहरा जी का स्वागत जरूर करें.’


Nehra ji ka commentary welcome zoron shoron se hona chahiye. Apne style me aap log bhi Nehra ji ko welcome zaroor karein https://t.co/dh9nPCPUQt

एक अन्य पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी नेहरा को नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट के मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद नेहरा जी अब माइक पर हमारा मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. स्वागत है आशु.’

नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने क्रमश: 44, 157 और 34 विकेट झटके.