view all

एशेज 2017, दूसरा टेस्ट पांचवां दिन, Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 120 रनों से हासिल की जीत

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 354 रनों का लक्ष्य दिया था, पर इंग्लैंड 233 पर ऑलआउट हो गई

FP Staff

Australia vs England (Test)

Australia 442/8 (149.0)R/R: 2.96
England 227/10 (76.1)R/R: 2.98
Australia 138/10 (58.0)R/R: 2.37
England 233/10 (84.2)R/R: 2.76

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रही है. उस्मान ख्वाजा के अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवाने के बाद वापसी कर ली है.

आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ हालांकि बड़े स्कोर से चूक गए. ख्वाजा ने ब्रिसबेन में लचर बल्लेबाजी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा इससे पहले मेहमान टीम ने कैमरन बैनक्रोफ्ट (10) और डेविड वार्नर (47) के विकेट हासिल किये. इंग्लैंड ने टास जीतकर आस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था.


एशेज में पहले दिन रात्रि टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने चार विकेट पर 209 रन बना लिए हैं. हालांकि पहला दिन बारिश से भी प्रभावित रहा. स्मिथ गाबा में इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिये गले की हड्डी बन गये थे, उन्होंने तब 141 रन की नाबाद पारी खेली थी लेकिन इस पारी में 40 रन ही बना सके. इंग्लैंड ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को परेशान करने के तरीके अपनाने की कोशिश की और इस दौरान स्मिथ की स्टुअर्ट ब्रॉड से बहस भी हो गयी.