view all

एशेज 2017, पहला टेस्ट पांचवां दिन Highlights: वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट की पारी से जीता ऑस्ट्रेलिया

173 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए ही हासिल कर लिया

FP Staff

Australia vs England (Test)

England 302/10 (116.4)R/R: 2.58
Australia 328/10 (130.3)R/R: 2.51
England 195/10 (71.4)R/R: 2.72
Australia 173/0 (50.0)R/R: 3.46

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 23 नवंबर से एशेज सीरीज शुरू होने जा रही है. एशेज के दौरान कहने को तो दोनों देशों की टीम क्रिकेट खेलती हैं, लेकिन उनका मुकाबला किसी जंग से कम नहीं होता है. क्रिकेट जगत के सबसे पुराने और चिर प्रतिद्वंद्वी इन दोनों टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाड़ी एशेज सीरीज पर कब्जे के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. एशेज सीरीज का जितना इंतजार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को होता है, उतनी बेसब्री से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी भी इस सीरीज का इंतजार करते हैं. इस वक्त हर क्रिकेट प्रेमी के जेहन में एक ही सवाल है कि इस बार एशेज सीरीज कौन जीतेगा.

yeइस बार यह मुकाबला और भी कड़ा होगा क्योंकि मुकाबला केवल दो टीमों के बीच ही नहीं है बल्कि दोनों कप्तानों के बीच भी है. स्टीव स्मिथ के ऊपर  बहुत दबाव होगा कि वह किस तरह लगातार हार रही ऑस्ट्रेलिया को जीत के ट्रैक पर वापस लाएं.


इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें, तो एशेज में इस बार कंगारू टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लिहाजा इंग्लैंड अगर एशेज जीतने का सपना पाले बैठा है, तो उसे दुआ करनी चाहिए कि इस बार उसके बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें, वहीं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का प्रदर्शन फीका रहे. सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने टिके रहने के लिए इंग्लैंड को इन दोनों चमत्कारों की सख्त जरूरत है.