view all

एशेज 2017, पहला टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हासिल की बड़ी जीत

पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली

FP Staff

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट ने पांचवें और आखिरी दिन लंच से पहले ही कोई विकेट गंवाए बिना जरूरी रन बना लिए.

वॉर्नर ने 119 गेंद में 87 रन बनाए, जबकि बेनक्रॉफ्ट ने 182 गेंद में नाबाद 82 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 173 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को सुबह के सत्र में जीत के लिए 56 रन की जरूरत थी जो उसने आसानी से बना लिए. इसके साथ ही उन्होंने लगातार लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च सलामी साझेदारी का 87 वर्ष पुराना टेस्ट रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.


वॉर्नर का यह 25वां टेस्ट अर्धशतक और एशेज में नौवां अर्धशतक था. वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बेनक्रॉफ्ट ने अपनी दूसरी पारी में पहला अर्धशतक जमाया. इंग्लैंड ने 31 साल से ब्रिस्बेन में कोई टेस्ट नहीं जीता है और उसकी हार का सिलसिला लगातार आठ एशेज टेस्ट का हो गया.

पहले मैच का स्कोर

इंग्लैंड (पहली पारी) : 302 रन

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी) : 328 रन

इंग्लैंड (दूसरी पारी) : 195 रन

ऑस्ट्रेलिया (दूसरी पारी) : (डेविड वार्नर नाबाद 87)  (कैमरून बेनक्रोफ्ट नाबाद 82)

अगला टेस्ट एडीलेड ओवल पर शनिवार से खेला जाएगा.