view all

एरॉन फिंच को फिर मिली ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तानी

2016 में एरॉन फिंच को हटाकर स्टीव स्मिथ को सौंपी गई टी20 टीम की कप्तानी

FP Staff

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद से ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी चर्चा का विषय बनी हुई है और अब क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट यानी टी 20 के लिए एरॉन फिंच को कंगारू टीम की कमान सौंपी गई है.

पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में आगामी टी20 सीरीज में एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे जबकि मिचेल मार्श और एलेक्स कारे को उपकप्तान चुना गया है.


फिंच इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम के कप्तान रहे हैं लेकिन 2016 में स्टीव स्मिथ की कप्तानी को पुख्ता करने के लिए उन्हें फिंच की जगह कप्तान बना दिया गया था. साउथ अफ्रीका में बॉल टेंपरिंग के मसले में फंसने के बाद स्मिथ पर 1 महीने की पाबंदी लगी  जिसके चलते फिंच के हाथ फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान  गई है.

फिंच ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20  सीरीज में आस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी.

फिंच की कप्तानी के ऐलान परक कोच जस्टिन लैंगर ने कहा ,‘यूएई में टेस्ट टीम पर उसके प्रभाव से मैं काफी प्रभावित हूं. वह शानदार खिलाड़ी है और इस समय टी20 क्रिकेट में सबसे फार्म में चल रहा बल्लेबाज है.’ यही नहीं फिंच रविवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट में में भी खेलेंगे और यह उनका डेब्यू मुकाबला होगा.