view all

भारतीय टीम के पहले नेट सेशन में दिखा ये खास 'खिलाड़ी', शास्त्री से मिले जरूरी टिप

अर्जुन भारतीय टीम के पहले प्रेक्टिस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए

PTI

भारतीय टीम ने सोमवार को आयरलैंड में अपने पहले प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. इस प्रेक्टिस सेशन में एक और चेहरा नजर आया जो भारतीय कोच रवि शास्त्री से कुछ जरूरी टिप लेता नजर आ रहा था. ये कोई और नहीं बल्कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्दुन तेंदुलकर थे. अर्जुन  टीम के पहले प्रेक्टिस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों को नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए. इसके साथ ही टीम के कोच रवि शास्त्री से भी उन्होंने कुछ अहम टिप्स लिए. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से अर्जुन तेंदुलकर और रवि शास्त्री तस्वीर शेयर की.

18 साल के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर का श्रीलंका के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच के लिए चुने गए है. हालांकि वह पांच वनडे मैचों की सीरीज में जगह बनाने में नाकाम रहे. वो इस साल धर्मशाला में हुए एक महीने के अंडर 19 कैंप का भी हिस्सा थे. भारतीय टीम बुधवार से आयरलैंड के दो टी20 मैचों की सीरीज शुरुआत करेगी. इसके बाद तीन जुलाई से भारत अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी.