view all

वीनू मांकड ट्रॉफी : अर्जुन तेंदुलकर के कमाल से मुंबई को मिली बड़ी जीत

अर्जुन तेंदुलकर की दमदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने गुजरात को नौ विकेट से हरा दिया

FP Staff

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मुंबई की अंडर-19 टीम से खेलते हुए वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2018 में गुजरात के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. अर्जुन ने 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने गुजरात को नौ विकेट से हरा दिया.

अर्जुन ने कुल 8.1 ओवर गेंदबाजी की और एक ओवर मेडन डाला. उन्होंने गुजरात के दत्तेश शाह (0), प्रियेश (1), एलएम कोचर (8), जयमीत पटेल (26) और ध्रुवांग पटेल (6) को पवेलियन भेजा. गुजरात की टीम 49.2 ओवरों में 149 रन पर ढेर हो गई.


मुंबई ने 38 ओवरों में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ओपनर सुवेन पारकर (नाबाद 67) और दिव्यांच (45) ने मुंबई के लिए पहले विकेट के लिए 108 रन जोड़े. उसके बाद प्रग्नेश कानपिल्लेवर (नाबाद 27) और पारकर ने 38 ओवरों में टीम को जीत दिलवा दी.

मुंबई को अपना ग्रुप मैच में बंगाल से खेलना है. इसके पहले सितंबर में अर्जुन का चयन भारत की अंडर-19 टीम में श्रीलंका दौरे के लिए हुआ था.