view all

भारत के लिए अर्जुन तेंदुलकर का पहला विकेट देख विनोद कांबली के छलके आंसू

अर्जुन तेंदुलकर पहली बार इंडिया ए के श्रीलंका के खिलाफ यूथ टेस्ट में खेल रहे हैं

FP Staff

भारत में क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिं तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम भारत के लिए रिकॉर्ड बुक में चढ़ गया है. भारत की अंडर 19 टीम की ओर से यूथ टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला विकेट हासिल करके अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है.

श्रीलंका के खिलाफ उसके बल्लेबाज कामिल मिसारा को एलबीडब्ल्यू आउट करके इंटरनेशनल क्रिकेटमें अपना पहला विकेट हासिल किया. लंच से पहले तक अर्जुन ने पांच ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल कर लिया.


 

दुनिया भले ही सचिन तेंदुलकर को उनकी बल्लेबाजी के लिए जानती है लेकिन उनका ख्वाब तेज गेंदबाज बनने का था और बतौर तेज गेंदबाज अर्जुन की इस पहली विकेट को देखकर सचिन के बचपन के दोस्ट और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की आंखें खुशी से भर आईं. कांबली ने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाओं को जाहिर किया.

भारतीय अंडर 19 टीम इस वक्त श्रालंका के दौरे पर है. दूसरा यूथ टेस्ट 23 जुलाई को शुरू होगा. पांच वन डे मैचों की सीरीज 29 जुलाई से खेली जाएगी.