view all

गौतम गंभीर ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ लगे आरोपों को‘ कड़ा’ करार दिया

गंभीर ने कहा, क्या स्मिथ, वार्नर ने सीए के खिलाफ बगावत का खामियाजा भुगता

FP Staff

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के खिलाफ लगे आरोपों को‘ कड़ा’ करार दिया और सवाल उठाया कि क्या इन दोनों को वेतन बढ़ाने के मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बगावत करने का खामियाजा भुगतना पड़ा.

साउथ अफ्रीका के केपटाउन में तीसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में भूमिका के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर को एक साल जबकि कैमरन बेनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए प्रतिबंधित किया है. हालांकि दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गंभीर का मानना है कि सीनियर टीम के वेतन बढ़ाने के विवाद के दौरान बगावत के अगुआ रहने की इन दोनों को बाहर किए जाने में भूमिका हो सकती है.


गंभीर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘ क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त करने की जरूरत है लेकिन लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिबंध कुछ कड़े हैं. क्या@ स्टीवस्मिथ49 और@ डेविडवॉर्नर31 को वेतन बढ़ाने के मामले में बगावत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इतिहास गवाह है कि खिलाड़ियों के हितों के लिए खड़े रहने वालों का प्रशासक मजाक बनाते हैं. इसका उदाहरण इयान चैपल हैं.’

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">I may be getting emotional but <a href="https://twitter.com/stevesmith49?ref_src=twsrc%5Etfw">@stevesmith49</a> doesn’t look to me a cheat. Don’t know about u but I see in him a desperate leader trying to win a Test match for his country, his team. Yes, indeed, his methods were questionable but let’s not label him corrupt <a href="https://twitter.com/hashtag/BallTamperingScandal?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#BallTamperingScandal</a> <a href="https://t.co/xOxAM45QXM">pic.twitter.com/xOxAM45QXM</a></p>&mdash; Gautam Gambhir (@GautamGambhir) <a href="https://twitter.com/GautamGambhir/status/979361080857235456?ref_src=twsrc%5Etfw">March 29, 2018</a></blockquote>

<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>