view all

अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के बीसीसीआई से बर्खास्त

सुप्रीम कोर्ट का आदेश, बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग और सचिव अजय पर अवमानना का मामला भी चलेगा.

FP Staff
12:29 (IST)

12:22 (IST)

12:21 (IST)

12:20 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें ना मानने वाले सभी अधिकारियों को हटाया जाए

12:19 (IST)

सचिव पद से हटाए गए अजय शिर्के का कहना है कि मैं बस यही चाहता हूं कि बीसीसीआई की ताकत बनी रहे. अजय शिर्के ने कहा सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मेरा बीसीसीआई से कोई नाता नहीं

12:12 (IST)

12:11 (IST)

बिशन सिंह बेदी और अन्य क्रिकेटर्स की तरफ से कोर्ट में उनका पक्ष रखने वाले वकील मनीष तिवारी का कहना है कि ये तो होना ही था. बीसीसीआई इससे कब तक बच सकता था

12:09 (IST)

पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. बिशन सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत अच्छा फैसला दिया है. 

12:03 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने फली नरीमन और गोपाल सुब्रह्मण्यम को एमिक्स क्यूरी नियुक्त किया. ये अब बीसीसीआई का कामकाज देखेंगे

11:58 (IST)

अजय शिर्के ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और इसके पीछे ना ही व्यक्तिगत स्वार्थ है

11:56 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब बीसीसीआई की अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही वरिष्ठ संयुक्त सचिव बीसीसीआी के सचिव बनेंगे

11:53 (IST)

चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर खुद इस पूरे मामले की सुनवाई कर रहे थे. वह मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और अपने तेवर भी साफ कर दिए थे.

11:52 (IST)

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला तार्किक है. कोई भी देश के कानून से भाग नहीं सकता. ये सभी खेलों के लिए मिसाल है और यह क्रिकेट की जीत है.

11:50 (IST)

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग पर कोर्ट में गलत हलफनामा देने का आरोप है. अनुराग और अजय पर कोर्ट की अवमानना भी चलेगा.

11:49 (IST)

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त कर दिया जाए. दोनों को लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें न मामने के कारण पद से हटाने का आदेश दिया गया

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को बर्खास्त कर दिया जाए. दोनों को लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें न मामने के कारण पद से हटाने का आदेश दिया गया.

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग पर कोर्ट में गलत हलफनामा देने का आरोप है. अनुराग और अजय पर कोर्ट की अवमानना भी चलेगा.


चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर खुद इस पूरे मामले की सुनवाई कर रहे थे. वह मंगलवार को रिटायर हो रहे हैं. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था और अपने तेवर भी साफ कर दिए थे.

पिछली सुनवाई में सर्वोच्च न्यायालय ने अनुराग को चेतावनी देते हुए कहा कि झूठी गवाही के लिए बोर्ड अध्यक्ष को सजा क्यों न दी जाए. उन पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जा सकता है और अगर बिना शर्त माफी न मांगी तो उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है.

अनुराग पर आरोप है कि उन्होंने कोर्ट से झूठ बोला और सुधार प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की कोशिश की. हालांकि अनुराग ने इन आरोपों से इनकार किया है.

वैसे ये नौबत इसलिए आई क्योंकि बोर्ड अपने अड़ियल रुख पर कायम रहा. बोर्ड के मुताबिक लोढ़ा कमेटी की ज्‍यादा सिफारिशें मान ली गई हैं, लेकिन कुछ बातें नहीं मानी जा सकती है जिसको लेकर अभी तक गतिरोध बना है.

जिनमें अधिकारियों की उम्र और कार्यकाल का मुद्दा, अधिकारियों के कूलिंग ऑफ पीरियड का मुद्दा और एक राज्य, एक वोट की सिफारिश बीसीसीआई को मंजूर नहीं है.

इसके साथ ही बोर्ड का कहना है कि उन्हें लोढ़ा कमेटी ने अपनी बात रखने का पूरा समय नहीं दिया लेकिन अब बातों का समय बीत गया है. संभव है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बीसीसीआई का पूरा तंत्र ही हिल जाए.