view all

विराट ने किया वीटो, टीम इंडिया के कोच पद से हटे कुंबले!

क्रिकेट कमेटी के साथ मीटिंग में विराट ने किया कुंबले के साथ काम करने से इनकार

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा संकट आ गया है. अनिल कुंबले ने भारतीय टीम के कोच पद से हटने का फैसला किया है. पहले खबर ये आ रही थी कि कुंबले एक मीटिंग के चलते पहले वनडे का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन सोमवार रात को इंग्लैंड में सीएसी की मीटिंग हुई. सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया कि कुंबले के साथ उनका तालमेल नहीं बन पा रहा है. वो कुंबले के साथ कप्तानी करने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में दो विकल्प ही हो सकते थे. या तो कुंबले को हटाया जाए या फिर विराट कोहली को.

हालांकि अब यह साफ हो गया है कि कुंबले से सीएसी ने हटने के लिए नहीं कहा. उनसे वेस्टइंडीज जाने के लिए कहा गया. लेकिन कुंबले ने खुद ही हटने का फैसला किया. अपने कॉन्ट्रैक्ट के आखिरी दिन उन्होंने फैसला किया कि वो आगे जारी नहीं रखेंगे. अब वो वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे. संजय बांगड़  उनकी जगह फिलहाल कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.


सोमवार रात हुई मीटिंग के बाद से ही कयासों का दौर चल रहा था. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब कोच के मसले पर एक नया मोड़ तब आया, जब बीसीसीआई द्वारा टिकट बुक कराए जाने के बावजूद अनिल कुंबले वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना नहीं हुए. हालांकि कुंबले ने इसकी वजह 22 और 23 जून को होने वाली आईसीसी की क्रिकेट कमेटी की मीटिंग को बताया. कुंबले इस कमेटी के सदस्य भी हैं. बाकी घटनाएं उसके बाद हुईं, जब ये तय हुआ कि कुंबले पूरी सीरीज के लिए नहीं जाएंगे.

भारतीय टीम को मंगलवार की सुबह लंदन से वेस्टइंडीज रवाना होना था जिसके लिए टीम के साथ कुंबले की भी टिकट बुक की गई थी. लेकिन फ्लाइट से कुछ घंटे पहले ही कुंबले ने टीम मैनेजमेंट को इत्तिला दी कि वह टीम के साथ नहीं जा रहे हैं.

वेस्टइंडीज दौरे की फ्लाइट में लिए कुंबले की इस गैरमौजूदगी को कप्तान कोहली के साथ उनके मतभेदों से जोड़ कर देखा जाने लगा. बतौर कोच कुंबले का कार्यकाल चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खत्म हो चुका है. बोर्ड ने नए कोच के लिए आवेदन भी मंगा लिए हैं. बोर्ड ने नए कोच को चुनने का जिम्मा क्रिकेट एडवायजरी कमेटी को सौंपा है. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की इसी कमेटी ने ही पिछली बार कुंबले को चुना था.

बोर्ड ने कुंबले को ही वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए कहा था. और सीएसी इस बीच कोहली और कुंबले के के संबंधों में आई दरार को कम करने में जुटी थी. इंग्लैंड से खबर आई थी कि सीएसी के साथ मीटिंग में कोहली ने कुंबले को लेकर अपने अपनी असहमति की बात खुलकर सामने रख दी है. ऐसे में माना जा रहा था कि सीएसी  दोनों के बीच कोई बीच का रास्ता निकाल लेगी, लेकिन कुंबले  वेस्टइंडीज दौरे पर ना जाकर अब इस मामले को सीएसी के लिए और जटिल बना दिया है.