view all

राहुल द्रविड़ बनेंगे टीम इंडिया के कोच, कुंबले निदेशक!

मौजूद टेस्ट सीरीज बतौर कोच अनिल कुंबले की आखिरी सीरीज हो सकती है

FP Staff

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले को टीम निदेशक बनाया जा सकता है. भारतीय टीम के प्रमुख कोच अनिल कुंबले को प्रमोशन देते हुए अब टीम निदेशक की भूमिका सौंपी जा सकती है. प्रशासकों की समिति (सीओए) ने यह फैसला तब  लिया है जब उन्होंने कोचिंग स्टाफ के ढांचे में बदलाव करने का निर्णय लिया, ताकि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के समान पद से मेल कर सके.

बीसीसीआई में पिछले साल से ही डायरेक्टर का पद खाली है, क्योंकि रवि शास्त्री का डायरेक्टर पद के लिए अनुबंध खत्म हो गया था और अब बीसीसीआई उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुनने के पक्ष में नहीं है.


माना जा रहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही मौजूद टेस्ट सीरीज बतौर कोच अनिल कुंबले की आखिरी सीरीज हो सकती है, उसके बाद जल्द ही उनकी जगह कोच पद की भूमिका के लिए नया सदस्य चुन सकती है. इसके लिए राहुल द्रविड़ को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

अनिल कुंबले को ‘प्रशासकों की समिति’ ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है, जिसमें जूनियर टीम और विमेंस टीम भी शामिल है. ‘समिति’ इस बात पर विचार करने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ जल्द ही बैठक करेगी.

भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीवीएस लक्षमण है. हालांकि समिति ने अनिल कुंबले को भी इस प्रस्ताव के बारे में सोचने के लिए समय दिया है.