view all

एशिया कप में शर्मनाक हार के बाद श्रीलंका बोर्ड ने उठाया बड़ा कदम

एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद मैथ्यूज की कप्तानी की कड़ी आलोचना हो रही थी

FP Staff

श्रीलंका के लगातार गिर रहे प्रदर्शन के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए बड़ा बदलाव किया है. टीम के नियमित कप्तान एंजेलौ मैथ्यूज को हटाकर दिनेश चांडीमल को नया कप्तान घोषित किया गया है.

बोर्ड ने कहा कि उसने मैथ्यूज से वनडे और टी20 टीमों के कप्तान पद से त्यागपत्र देने के लिए कहा था ताकि चांडीमल के लिए रास्ता साफ हो सके.


एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद मैथ्यूज की कप्तानी की कड़ी आलोचना हो रही थी. श्रीलंकाई टीम इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारकर बाहर हो गई थी. श्रीलंका ने पांच बार एशिया कप पर कब्जा किया है हालांकि इस बार उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था.

इसी साल जनवरी में मैथ्‍यूज को फिर से वनडे और टी-20 की कप्‍तानी दी गई थी. इसके कुछ बाद ही वह चोट के कराण टीम से बाहर हो गए थे और कप्तानी चांडीमल को थमाई गई. जुलाई में चोट से उबरने के बाद मैथ्‍यूज ने एक बार फिर कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभाली.

चांडीमल पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं और अब वह तीनों प्रारूप में देश की अगुवाई करेंगे. इंग्लैंड दस अक्टूबर से होने वाले श्रीलंका दौरे में पांच वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट मैच खेलेगा.