view all

सीपीएल में बरसा रसेल का कहर, हैट्रिक के साथ जड़ा तूफानी शतक!

रासेल ने एख ही मैच हैट्रिक ली और महज 49 गेंदों में 121 रनों की पारी खेली

FP Staff

वेस्टइंडीज में चल रही कैरियबयन लीग में आंद्रे रसेल ने एक ही मैच में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि लोग हैरान रह गए. एक ही मैच में उनके इस प्रदर्शन से दुनिया भर के फैंस हैरान हैं. ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के खिलाफ इस मैच में रसेल ने महज 40 गेंदों में शतक ठोक दिया. इस विस्फोटक शतक के दौरान आंद्रे रसेल ने 13 छक्के लगाए. रसेल ने 49 गेंदों में नाबाद 121 रनों की पारी खेली. जिसकी बदौलत जमैका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 की पहली हैट्रिक भी ली.

22 गेंदों पूरा किया अर्धशतक


ट्रिनबैगो की ओर से 224 रनों के लक्ष्य के आगे जमैका की टीम एक समय 41 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल मैदान पर आए और उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया. रसेल ने मैदान पर आते ही चौकों-छक्कों की बरसात शुरू कर दी. रसेल ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

इसके बाद भी रसेल का तूफान नहीं थमा और उन्होंने अगले 50 रन सिर्फ 18 गेंदों में ठोक डाले. आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों में शतक पूरा किया और ये सीपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है. वहीं आंद्रे रसेल ने दूसरी बार सीपीएल में शतक ठोका है. उनका पहला शतक भी ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के खिलाफ ही था.

रसेल की हैट्रिक

इससे पहले अपनी गेंदबाजी से भी रसेल ने कमाल दिखाया. ट्रिनबैगो की पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने हैट्रिक ली. रसेल ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रैंडन मैक्कलम, तीसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो और चौथी गेंद पर दिनेश रामदीन को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. रसेल टी20 इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं जिसने एक ही मैच में हैट्रिक लेने के साथ-साथ शतक भी लगाया है. इससे पहले इंग्लैंड के जो डेनली ने ये कारनामा किया था.