view all

क्या #MeToo में फंसे बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी एक और मुश्किल में पड़ने वाले हैं!

इसी साल बीसीसीआई में काम करने वाली एक महिला के जौहरी पर लगाए आरोपों के मामले को फिर खोलने की वकाल कर रहे हैं बोर्ड के कई अधिकारी!

FP Staff

हाल ही में यौन उत्पीड़न के खिलीफ चले #MeToo की चपेट में आए बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी अब इसी तरह की एक और मुसीबत में फंस सकते हैं. इस साल की शुरुआत में ही बोर्ड में काम करने वाली एक महिला के उनपर उत्पीड़न के आरोप लगाने की खबरें सामने आईं थीं, ममला सीओए के मुखिया विनोद राय तक भी पहुचा और उनपर इसे रफ-दफा करने का आरोप भी लगे थे. लेकिन अब राहुल जौहरी के #MeToo में फंसने और उन्हें आईसीसी की बैठक में ना भेजे जाने के बाद बोर्ड के कुछ अधिकारी इस पुराने मामले को फिर से खोलने की वकालत कर रहे हैं.

समाचार पत्र द टेलीग्राफ में छपी खबर के मुताबिक बोर्ड के कुछ टॉप अघिकारियों का कहना है कि इस मसले पर अब विनोद राय को फिर से विचार करने चाहिए.


खबर के मुताबित बोर्ड में काम करने वाली एक शादीशुदा महिला ने राहुल जौहरी पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे और उस महिला ने इस्तीफा भी दे दिया था लेकिन विनोद राय के कहने पर उसने अपना इस्तीफा वापस लिया था. खबर में दावा किया गया है कि जौहरी ने उस महिला को लिखित में माफी-नामा भी दिया था जिसके बाद ही उसने अपना इस्तीफा वापस लिया था.

यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि बीसीसीआई की राजनीति में राहुल जौहरी एक खास खिलाड़ी हैं और उन्हें विनोद राय का करीबी माना जाता है. ऐसे में अब जबकि वह #मीटू के मामले में फंस कर बैकफुट पर हैं तो उनका विरोधी खेमा भी बेहद सक्रिय है.