view all

कुछ ऐसे दी क्रिकेटरों ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई

अमिताभ की विनम्रता के कायल हैं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

FP Staff

भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज 75 साल के हो गए हैं. जन्मदिन के खास मौके पर बिग बी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अमिताभ बच्चन क्रिकेट के खेल के जबरदस्त मुरीद है और सोशल मीडिया के जरिए इस खेल और इसके खिलाड़ियों को लेकर अपने विचार रखते हैं. ऐऐसे में उनके जन्मदिन पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने उनको बधाई दी है.

सबसे पहले बात टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टि्वटर पर उन्हें अनोखे अंदाज में बधाई दी.


 

सहवाग ने ट्वीट कर कहा, हैप्पी बर्थडे लैजेंड... द ग्रेटेस्ट सुपरस्टार ऑफ ऑर कंट्री...

वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी बधाई दी. दादा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं... सुपरस्टार, जेंटलमैन...

वहीं टीम इंडिया के मौजूदा सदस्य हार्दिक पांड्या ने भी अपने ही अंदाज में बधाई दी है. पांड्या ने ट्वीट कर कहा, सदाबहार अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं...

इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक संदेश में उनको बधाई दी थी. सचिन ने अमिताभ के विमम्र स्वभाव का जिक्र करते हुए कहा  'अमित जी के विनम्र स्वभाव का जिक्र किया था. उस समय इस बात को समझने के लिए मेरी उम्र कम थी लेकिन मैं जब भी उनसे मिलता हूं तो उनके विनम्र स्वभाव का कायल हो जाता हूं.'

बिग बी की तारीफों के पुल बांधते हुए तेंदुलकर ने कहा कि 'अभिनेता की और अधिक हासिल करने की लालसा प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा, और अधिक हासिल करने की उनकी लालसा प्रशंसनीय है. अमित जी सीमाओं को परे कर रहे हैं और अपने आप में नयापन ला रहे हैं.'