view all

साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर पीटरसन पर 2 साल का बैन

एल्विरो पीटरसन पर घरेलू लीग में मैच फिक्सिंग का आरोप

FP Staff

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व बल्लेबाज एल्विरो पीटरसन पर मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद दो साल का बैन लगा दिया है. पीटरसन पर साउथ अफ्रीका की घरेलू टी20 लीग में फिक्सिंग का आरोप लगा था. अब उन पर ये आरोप साबित हो चुके हैं.

इससे पहले भी साउथ अफ्रीका की घरेलू लीग में फिक्सिंग के आरोप में गुलाम बोदी पर 20 साल साल का बैन साउथ अफ्रीका बोर्ड ने लगाया है. बोदी के अलावा चार खिलाड़ियों पर भी किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने पर बैन है.


पीटरसन पर आरोप है कि उन्होंने मैच फिक्सिंग करने का बाद जांच में भी मदद नहीं की. पीटरसन ने कहा कि मैं बोदी से मिला था, लेकिन इसका कारण मैच फिक्सिंग नहीं था. मैंने कभी मैच फिक्स करने के लिए पैसे नहीं लिए.

बैन लगने के बाद पीटरसन अब नंवबर 2018 तक किसी भी तरह का क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. पीटरसन ने साउथ अफ्रीका के लिए 36 टेस्ट मैच खले है. जिनमें उन्होंने 2053 रन बनाए है.

इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 8 शतक लगाए है. पीटरसन ने अपने पहले ही टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक जड़ा था.